गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार किसी महिला पायलट को मिला यह अवसर
नागौर . गणतंत्र दिवस की परेड इस बार राजस्थान (Rajasthan)के लिए गर्व का मौका लेकर आई है. इस बार राजपथ पर होने वाली फ्लाई पास्ट का नेतृत्व नागौर की बेटी वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी. गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार किसी महिला पायलट को फ्लाई पास्ट को यह जिम्मा मिला है. स्वाति इससे पहले वायुसेना दिवस पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व कर चुकी हैं. मूल रूप से नागौर के प्रेमपुरा निवासी स्वाति ने जयपुर (jaipur)के आईसीजी कॉलेज और अजमेर में रहकर पढ़ाई पूरी की है. स्वाति के पिता डॉ. भवानी सिंह कृषि विभाग में उप निदेशक हैं.
फ्लाई पास्ट के दौरान स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज का एक फार्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगा. इसमें 5 विमान शामिल होंगे. ये विमान देश की महिला शक्ति और सशक्तीकरण का संदेश देंगे. वायुसेना की इस झांकी में हल्के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और सुखोई-30 शामिल होंगे. केरल (Kerala) बाढ़ के दौरान स्वाति ने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था. इस कार्य के लिये स्वाति को काफी मान-सम्मान मिला था.