जयपुर, 18 अक्टूबर . राजस्थान के उदयपुर जिले में नागरिकों पर बढ़ते हमलों के बीच वन विभाग और पुलिस ने शुक्रवार को शहर के पास मदार इलाके में एक तेंदुए को मार गिराया.
तेंदुए के मारे जाने की खबर जैसे ही इलाके में फैली, परमादर, बांदरवाड़ा, राठौड़ का गुड़ा, कायलों का गुड़ा और गोदन कला गांव समेत आसपास के इलाकों के लोग मदार बड़ा तालाब के पास जमा हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया, “यहां कई तेंदुए हैं और महिला की मौत के बाद पूरा गांव डरा हुआ है.”
हालांकि, वन विभाग के डीएफओ ने कहा कि इसकी पुष्टि की जानी चाहिए कि क्या यह वही आदमखोर तेंदुआ है जिसने निवासियों पर हमला किया था.
डीएफओ ने कहा, “तेंदुए ने नागरिकों को मारा है या नहीं, इसकी पुष्टि उचित जांच के बाद ही होगी.”
मदार पंचायत के वार्ड पंच ने कहा कि तेंदुए के बढ़ते हमलों के बाद निवासियों में दहशत है. कथित तौर पर, तेंदुए ने पिछले एक महीने में करीब 10 लोगों को मार डाला है. कुछ दिन पहले जंगली जानवर ने इलाके की दो महिलाओं पर भी हमला किया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में मदार गांव में तेंदुए के दो हमले हो चुके हैं. बुधवार को खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर हमला किया गया, जबकि एक (मांगीबाई) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला (केसीबाई) को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका इलाज चल रहा है.
मंगलवार रात को तेंदुए ने पालड़ी गांव में एक बछड़े को भी मार डाला था. 3 अक्टूबर को प्रशासन ने उदयपुर में एक और आदमखोर तेंदुए द्वारा आठ लोगों को मार डालने के बाद उसे देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए थे.
–
एमकेएस/एएस