
अलवर Alwar के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी 27 साल के युवक पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बिजली गिर गई. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. युवक मजदूरी करने गांव से मालाखेड़ा आ रहा था. पैदल जाते समय रास्ते में बिजली गिरी.
ग्रामीण ने बताया कि बरखेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि लोकेश चौधरी बरखेड़ा से मालाखेड़ा की तरफ आ रहा था. सुबह करीब 11 बजे का समय था. तब बूंदाबांदी हो रही थी. युवक मोबाइल पर किसी से बात करते हुआ निकल रहा था. रास्ते में ही बिजली गिर गई. इससे मोबाइल भी फट गया और युवक वहीं गिर गया. लोगों ने पास जाकर देखा तो कान व नाक से खून आ रहा था और मौके पर ही मौत हो गई. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम करा कर शव सौंपा
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक युवक मजदूरी करता है. जिसके दो बच्चे हैं. अचानक बिजली गिरने से मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद आसपास काफी लोगों की भी जुट गई थी.