जोधपुर, 13 फरवरी . राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया.
मंत्री ने अस्पतालों की व्यवस्था का जायजा लिया और आला अधिकारियों के साथ बैठक की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात की. साथ ही चिकित्सा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों से भी उनके कार्य के बारे में जानकारी ली.
गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया को बताया, “आज हमने जोधपुर के दोनों बड़े अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया है. सभी जगह पर व्यवस्थाएं सुचारू और अच्छी थीं. खासकर, सफाई अस्पतालों में अच्छी दिखाई दी.”
औचक निरीक्षण करने के बारे में उन्होंने कहा कि हमेशा इस तरह से निरीक्षण करना उचित होता है जिसमें जमीनी हालात का पता चलता है. हमने अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पताल प्रशासन ने अपनी आवश्यकताओं से अवगत कराया है जिन पर काम किया जाएगा.
राज्य सरकार के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि हम पिछली बार के चिकित्सा बजट से बड़ा और अच्छा बजट राज्य के लिए लेकर आएंगे. कई नई सुविधाएं प्रदेश को चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेंगी. चिकित्सा एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसका बजट में विशेष स्थान रहता है.
प्रदेश के सभी जिले हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और बजट में सभी के लिए समानांतर कार्य विस्तार करने का प्रावधान रखा जाएगा. “डबल इंजन की सरकार” विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है.
–
एकेएस/एकेजे