राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आरएएस प्रियंका बिश्नोई की मौत पर जताया दुख

जोधपुर, 21 सितंबर . राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर में अपने दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की अस्पताल में हुई मौत पर चिंता व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को इस मामले में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए थी, ताकि जांच के दौरान तथ्यों का खुलासा हो सके. खींवसर ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे लेकर परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि वह जयपुर जाकर राज्य स्तर की समिति की रिपोर्ट प्राप्त करेंगे, जिसमें विभिन्न विरोधाभास पाए गए हैं.

चिकित्सा मंत्री ने अस्पतालों में मैन पावर की कमी के कारण हो रही परेशानियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत है, लेकिन वर्तमान में मैनपावर और उपकरणों की कमी समस्याएं पैदा कर रही हैं.

खींवसर ने यह भी बताया कि उन्होंने आज ही कलेक्टर को कैंसर की दवाइयों की कमी को लेकर नोटिस दिया है, ताकि मरीजों को जरूरी उपचार मिल सके. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार जल्द ही आवश्यक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

जब उनसे अस्पतालों में भीड़भाड़ और मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल से बाहर भेजना पड़ता है. उन्होंने अपने दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अस्पतालों की वास्तविकता देखने के लिए दो बार सरप्राइज विजिट कर चुके हैं. खींवसर ने उम्मीद जताई कि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.

पीएसएम/