राजस्थान अब पूरी तरह व्यापार और उद्योग विस्तार के लिए तैयार है: सीएम भजनलाल शर्मा

New Delhi, 28 नवंबर . New Delhi के India मंडपम में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) के 98वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह हुआ. Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के India मंडपम में चल रहे फिक्की के कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि Rajasthan अब पूरी तरह व्यापार और उद्योग विस्तार के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि राज्य Government Prime Minister Narendra Modi के विजन के अनुरूप तेज गति से काम कर रही है और नए India की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister ने कहा कि आजादी से पहले India के उद्योगपति जिस तरह देश को आगे बढ़ाने की कल्पना करते थे, Rajasthan उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने उद्योग जगत को स्पष्ट संदेश दिया, “Rajasthan तैयार है… व्यापार के लिए भी और मजबूत साझेदारी के लिए भी.”

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पिछले एक दशक में India ने ऐतिहासिक परिवर्तन देखे हैं, और इसी प्रगति की राह पर Rajasthan भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

सीएम ने बताया कि दिसंबर में उनकी Government बनने के बाद से ही राज्य की प्राथमिकता उद्योग, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार रही है. उन्होंने कहा, “हमने सबसे पहले उन बाधाओं को दूर किया जिनसे उद्योग प्रभावित हो रहे थे. आज राज्य में निवेश के लिए स्थिर और पारदर्शी माहौल तैयार किया जा चुका है.”

भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया कि Rajasthan अब सोलर पावर उत्पादन का राष्ट्रीय केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम अग्रणी हैं और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर, विनिर्माण तथा एमएसएमई उद्योगों को मजबूत करने के लिए भी राज्य Government लगातार नीतिगत सुधार कर रही है.

Chief Minister ने कहा कि Rajasthan में सामाजिक बुनियादी ढांचे पर भी तेजी से काम हो रहा है. राज्य में 100 करोड़ रुपए के सामाजिक विकास फंड की शुरुआत की गई है, जिसमें 25 प्रतिशत राशि सीधे जमीनी स्तर के विकास कार्यों में लगाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि Rajasthan की पहचान उसकी समृद्ध विरासत, संस्कृति और मेहनती जनता से है. यह राज्य अपने सामर्थ्य से देश की आर्थिक वृद्धि में बड़ा योगदान देगा. हमारी Government सुशासन, विकास और सामाजिक उत्थान को एक साथ लेकर चल रही है.

अंत में Chief Minister भजनलाल शर्मा ने उद्योग जगत के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि Rajasthan आने वाले वर्षों में उद्योग और निवेश के लिए India का प्रमुख गंतव्य बनेगा.

डीकेपी/