जयपुर (jaipur) . प्रदेश को सात और नए आईपीएस मिल गए है केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 बैच के 150 अफसरों को कैडर आवंटर कर दिया है. अब राजस्थान (Rajasthan)कैडर में आईपीएस अफसरों की संख्या 188 से बढकर 195 हो गई है. प्रदेश के मूल निवासी 21 आईपीएस को अन्य राज्यों का कैडर मिला है. जिन आईपीएस अफसरों को राजस्थान (Rajasthan)कैडर मिला है उनमें बिहार (Bihar) निवासी सुजीत शंकर, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अभिषेक शिवहरे, कर्नाटक (Karnataka) के रमेश, केरल (Kerala) की शाहीन सौ और वीना, राजस्थान (Rajasthan)के मूल मनीष चौधरी और अमित जैन शामिल है.
Please share this news