जयपुर, 10 अप्रैल . आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में राजस्थान ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं. जायसवाल (24 रन) के बाद जोस बटलर भी मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला.
रियान पराग ने 48 बॉल पर 5 छक्के और 7 चौकों के दम पर 76 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन 38 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 बॉल पर 130 रन की शतकीय साझेदारी की. इस टोटल तक पहुंचने के लिए उमेश के आखिरी ओवर में राजस्थान ने 19 रन बटोरे. 42 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद राजस्थान के बड़ा टोटल सेट करने में सफल रही.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं हारा और टेबल में टॉप पर है. वहीं, गुजरात के लिए ये सीजन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. गुजरात ने पांच में से 2 मैच जीते हैं, 3 में हार मिली.
उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
–
एएमजे/एसजीके