jaipur, 20 सितंबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Saturday को Prime Minister Narendra Modi की 25 सितंबर की प्रस्तावित यात्रा से पहले बांसवाड़ा के नापला में तैयारियों की समीक्षा की.
अपने दौरे के दौरान Prime Minister मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र सबसे प्रमुख है.
Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच का निरीक्षण किया तथा स्थानीय अधिकारियों से बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और हेलीपैड के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
उन्होंने सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि ऐतिहासिक कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हो सके.
Chief Minister शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं तथा बड़ी संख्या में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके.
निरीक्षण के दौरान बोलते हुए Chief Minister शर्मा ने कहा, “25 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi बांसवाड़ा की धरती से कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी एक मील का पत्थर साबित होगा, जो Rajasthan की ऊर्जा क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी तथा देश के विकास में भी योगदान देगी.
समीक्षा के दौरान Chief Minister भजनलाल शर्मा के साथ वरिष्ठ मंत्री, विधायक और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक कैलाश मीणा एवं शंकरलाल डेचा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, Police महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सीएमओ) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सार्वजनिक निर्माण) प्रवीण गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Chief Minister ने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल होगा.
—
एकेएस/एससीएच