राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

jaipur, 27 अक्टूबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Monday को New Delhi में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. Chief Minister कार्यालय (सीएमओ) ने इसको शिष्टाचार भेंट बताया है.

इस बीच Chief Minister भजनलाल शर्मा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि Monday को New Delhi में मुझे विकसित India के निर्माता Prime Minister Narendra Modi से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी Government ‘आपनो अग्रणी Rajasthan ’ के विजन को साकार करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात में Rajasthan के प्रमुख विकासात्मक मुद्दों और चल रही परियोजनाओं पर चर्चा हुई.

दीपावली के बाद Chief Minister शर्मा की Prime Minister से यह पहली मुलाकात थी. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र Government द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं और राज्य भर में चल रही विकास पहलों की प्रगति की समीक्षा की.

अधिकारियों ने बताया कि Chief Minister शर्मा ने Prime Minister को Rajasthan में केंद्रीय सहायता से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी और बुनियादी ढांचा योजनाओं की जानकारी दी.

बैठक के बाद Chief Minister दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस लौट आए. इस दौरान उनका कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है. बैठक के दौरान Chief Minister शर्मा ने Prime Minister मोदी को आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले Rajasthan ी प्रवासी दिवस में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया.

अधिकारियों ने बताया कि Rajasthan Government द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और वैश्विक Rajasthan ी समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और सहयोग को प्रोत्साहित करना है. तीन महीनों में Prime Minister मोदी के साथ Chief Minister शर्मा की यह तीसरी मुलाकात थी.

इससे पहले दोनों की मुलाकात 29 जुलाई को संसद भवन में हुई थी. बाद में 25 सितंबर को Prime Minister मोदी ने बांसवाड़ा का दौरा किया, जहां उनके साथ Chief Minister शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर भी थे.

एमएस/डीकेपी