Thursday , 30 March 2023

राजस्थान एक लाख नई भर्तियों की घोषणा, कौन-कौनसे विभागों में होगी भर्ती?

सीकर. चुनावी साल में सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा कर मास्टर शॉट लगा दिया. लेकिन अभी तक सरकार खुद भर्तियों को लेकर उलझी हुई है. सरकार की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एक लाख पदों पर भर्ती कौन-कौनसे विभागों में होगी.

इस वजह से बेरोजगार आगामी भर्तियों की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से अब पिछले दिनों सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. इसके बाद भी सरकार बेरोजगारों को राहत नहीं दे सकी है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि अगले सप्ताह तक सरकार की ओर से इस साल होने वाली भर्तियों की विभाग के हिसाब से घोषणा की जा सकती है. बेरोजगारों का कहना है कि सरकार को जल्द पदों के हिसाब से घोषणा करनी चाहिए जिससे समय पर परीक्षा हो सके.

शारीरिक शिक्षक भर्ती का परिणाम बोर्ड की ओर से पिछले साल जारी कर दिया था. लेकिन अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली है. बेरोजगारों का कहना है कि सरकार को जल्द नियुक्ति देनी चाहिए. वहीं कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के एक कैडर के अभ्यर्थियों ने भी नौकरी देने की मांग उठाई है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …