नागपुर, 27 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की ‘मातोश्री’ में 13 साल बाद एंट्री हुई. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि इस मुलाकात को Political चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह खुशी की बात है कि आज उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है और राज ठाकरे उन्हें शुभकामनाएं देने गए. इसमें राजनीति देखने की कोई जरूरत नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह एक व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षण है, जिसे Political चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.
Maharashtra में कैबिनेट और राज्य मंत्री के बीच हुए विवाद पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “किसी को भी इस तरह के पत्र लिखकर विवाद पैदा नहीं करना चाहिए. मंत्रियों को एक-दूसरे के साथ संवाद करना चाहिए और अगर किसी मंत्री को कोई समस्या है, तो उन्हें सीधे मेरे पास आना चाहिए ताकि उसका समाधान किया जा सके.”
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक मॉड्यूल तैयार करने की खबर पर सीएम फडणवीस ने कहा, “यह बहुत ही अच्छी बात है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक मिशन नहीं है, बल्कि यह देश को आत्मनिर्भर, गौरवशाली और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने वाला मिशन है. इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस मिशन के माध्यम से दुनिया ने India की क्षमता को भी देखा है. इसलिए, अगर हम इसे विभिन्न तरीकों से आगे बढ़ाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा.”
इसके अलावा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे रेव पार्टी को लेकर भी बयान दिया.
Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे Police ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.”
–
एफएम/