अमृतसर, 11 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों के साथ बैठक की. यह बैठक दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में हुई.
आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने तीखी टिप्पणी की है. वेरका ने कहा कि दिल्ली में बैठक बुलाई गई है, ताकि यह दिखाया जा सके कि पार्टी एकजुट है. लेकिन अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उनकी नींव झूठ पर बनी है. जिस तरह से दिल्ली में चीजें बिखर रही हैं, उन्हें पता है कि पार्टी पंजाब में भी नहीं बचेगी. दिल्ली में पार्टी के हालात खराब हैं, ऐसे में यह साफ है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में भी अपनी स्थिति कायम नहीं रख पाएगी.
वहीं, बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी. पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोई जीत भी गया, तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है. हमें और मजबूत होकर अगले चुनाव की तैयारी करनी है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इसलिए उन्होंने यह बैठक बुलाई. वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाना चाहते हैं. आज उन्होंने कपूरथला हाउस में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वह चुनाव दिल्ली में हारे हैं और बैठक पंजाब के विधायकों की क्यों? क्योंकि अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती, वैसे ही अरविंद केजरीवाल सत्ता के बिना नहीं रह सकते.
–
एकेएस/