भाजपा की नीतियों से नौजवानों की उम्मीदें हो रही खत्म: राज बब्बर

रेवाड़ी, 29 सितंबर . कांग्रेस के पूर्व Lok Sabha सदस्य राज बब्बर ने भाजपा की नीतियों को नौजवानों की उम्मीदें खत्म करने वाला बताया हैं. वह Haryana के रेवाड़ी पहुंचे थे. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है और इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

राज बब्बर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से नौजवानों की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. जहां इनकी Government है, वहां युवा सड़कों पर हैं. ये लोग जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा की Government है, उन राज्यों में नौजवानों का बुरा हाल है और वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. Government इन लोगों को सुन नहीं रही है, जिसकी वजह से युवाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

वोट चोरी पर बब्बर ने कहा कि आप लोगों ने भी देखा है कि कई जगहों पर वोट चोरी के सबूत भी मिले हैं. सबूत देखने के बाद कोई भी वोट चोरी की बात को नकार नहीं सकता है. वोट चोरी कई तरीकों से की जा रही है.

कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि लोकतंत्र में गुटबाजी पार्टियों को मजबूत करती है. उन्होंने याद दिलाया कि जब से कांग्रेस पार्टी बनी है, तब से ही गुट हैं. पहले इन्हें नरम दल और गरम दल के नाम से जाना जाता था. उन्होंने कहा कि यह गुटबाजी कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी.

हालांकि उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय नेतृत्व और उनके फैसलों की बात आती है तो कोई गुटबाजी नहीं होती.

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला के बयान पर राज बब्बर ने कहा कि हर पार्टी के हर नेता को बोलने का अधिकार है, लेकिन यह जनता तय करेगी कौन सत्ता में और कौन बाहर रहेगा. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

बिहार विधानसभा चुनाव पर राज बब्बर ने कहा कि भाजपा की Government नहीं बनने वाली है. जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है. युवा सड़कों पर आ रहे हैं, इससे बेकार दिन और क्या आएंगे?

एसएके/वीसी