किसानों की आय बढ़ाना पीएम मोदी की प्राथमिकता : शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली, 4 फरवरी . संसद के बजट सत्र की कार्यवाही चौथे दिन भी जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान नारियल के उत्पादन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीति के कारण नारियल के उत्पादन में आज भारत नंबर एक बना है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में कहा, “मैं सांसद पार्थ सारथी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने नारियल से संबंधित प्रश्न पूछा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि आज भारत नारियल उत्पादन में पीएम मोदी की नीति के कारण दुनिया में नंबर एक बना है.”

उन्होंने कहा, “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 2014-15 में नारियल का उत्पादन 140 लाख मीट्रिक टन था, जो अब 153.29 लाख मीट्रिक टन हो गया है. विश्व में हमारी उत्पादकता सबसे अधिक है. आंध्र प्रदेश में भी नारियल का उत्पादन होता है. इसे बढ़ाने की नीति के कारण आंध्र प्रदेश में उत्पादकता 11 मीट्रिक टन है. पिछले दिनों अनेक बीमारियों की शिकायत आई थी. नारियल विकास बोर्ड ने इसको नियंत्रित करने के लिए विभिन्न केंद्रीय संस्थान और अन्य संस्थानों के माध्यम से प्रबंधन के लिए आठ परियोजनाएं अनुमोदित की हैं.”

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “नारियल में होने वाली अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए आईसीएआर ने अनेक उपाय किए हैं. नई फसलें विकसित करने के साथ सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है.”

साथ ही उन्होंने फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा, “फसल बीमा योजना में किसानों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. इस बार किसानों के 14 करोड़ आवेदन आए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. सरकार खुले मन से प्रयत्न करेगी कि किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान क‍िया जा सके.”

एफएम/