![]()
New Delhi, 15 जुलाई . राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में महिलाओं के प्रति असम्मानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी के संदर्भ में कॉमेडियन समय रैना को तलब किया था. समय रैना Tuesday को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर के सामने पेश हुए.
कॉमेडियन समय रैना ने राष्ट्रीय महिला आयोग को एक लिखित माफीनामा सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने वक्तव्य के लिए खेद प्रकट किया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने समय रैना से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने रैना से कहा कि वे भविष्य में ऐसे किसी भी कथन से परहेज करें और साथ ही महिलाओं के सम्मान एवं उनके अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक सामग्री तैयार करें.
समय रैना ने आयोग के निर्देशों का सम्मान करते हुए इस दिशा में कार्य करने की सहमति दी और यह आश्वासन दिया कि वे आगे से महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान का पूर्ण ध्यान रखेंगे तथा महिला सम्मान से संबंधित कंटेंट बनाएंगे.
राष्ट्रीय महिला आयोग का मानना है कि सार्वजनिक व्यक्तित्वों की जिम्मेदारी होती है कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करें. यह प्रकरण आयोग के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को महिलाओं की गरिमा के प्रति उत्तरदायी बनाने की दिशा में कार्रवाई की जाती है.
–
डीकेपी