Friday , 31 March 2023

हाेली पर वर्षा राग, 3 दिन उदयपुर सहित पांच संभागों में बारिश संभव

प्रदेश में रविवार को अधिकांश इलाकों में मौसम सामान्य रहा. कोटा kota सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान के कोटा kota , उदयपुर व जयपुर Jaipur संभाग में दोपहर बाद भी कहीं-कहीं मेघगर्जन हुई और बादल छाए रहे.

अब 6 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से 5 संभागों में लगातार 3 दिन तक हल्की बारिश होने और धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग में 6 से 7 मार्च तक जबकि जयपुर Jaipur , भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा kota में 7 से 8 मार्च तक मेघगर्जन के साथ बारिश संभव है.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …