प्रदेश में रविवार को अधिकांश इलाकों में मौसम सामान्य रहा. कोटा kota सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान के कोटा kota , उदयपुर व जयपुर Jaipur संभाग में दोपहर बाद भी कहीं-कहीं मेघगर्जन हुई और बादल छाए रहे.
अब 6 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से 5 संभागों में लगातार 3 दिन तक हल्की बारिश होने और धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग में 6 से 7 मार्च तक जबकि जयपुर Jaipur , भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा kota में 7 से 8 मार्च तक मेघगर्जन के साथ बारिश संभव है.
