महाराष्ट्र में बारिश का कहर, पुणे में करंट लगने से तीन लोगों की मौत

पुणे, 25 जुलाई : महाराष्ट्र में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. पुणे में भारी बारिश के चलते पानी में करंट दौड़ गया और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

मृतकों की पहचान अभिषेक अजय घाणेकर (25), आकाश विनायक (21), बहादुर परिहार (18) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के करीब तीन बजे भिड़े ब्रिज क्षेत्र में जेड ब्रिज के नीचे अंडा भुर्जी का ठेला को हटाने के लिए तीन शख्स पहुंचे थे.

स्थानीय नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था. पानी के बहाव में स्टॉल बह न जाए. वह तीनों स्टॉल को हटाने के लिए पहुंचे. वह जैसे-तैसे करके स्टॉल को सुरक्षित स्थान पर ले गए. लेकिन, इसी दौरान तीनों करंट की चपेट में आ गए. तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सुबह 5 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें, पुणे में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी घुस गया है. सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसाइटियों में एक हजार से अधिक लोग पानी के कारण फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं.

इसके अलावा ठाणे जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

तीनों लोगों की मौत करंट से हुई, इसके पीछे स्थानीय लोग स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों के परिवार का रोजगार इसी स्टॉल से चलता था.

डीकेएम/केआर