वाराणसी में बनेगा नया सिग्नेचर ब्रिज, रेलवे कराएगी निर्माण

वाराणसी, 31 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन को जोड़ने वाली रेल लाइन, मालवीय पुल के साथ एक नए सिग्नेचर ब्रिज को प्रस्तावित किया गया है. इसको रेलवे द्वारा बनाया जाएगा.

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने के साथ खास बातचीत में बताया कि रेलवे द्वारा सिग्नेचर ब्रिज के डीपीआर बनाने का काम चल रहा है. रेलवे द्वारा अलग-अलग विभागों से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं, जिसमें पीडब्ल्यूडी, नगर-निगम और विकास प्राधिकरण शामिल हैं. सभी विभागों से विचार-विमर्श की प्रक्रिया की जा रही है.

कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस महीने डिजाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा. प्रोजेक्ट के बगल में काशी रेलवे स्टेशन है, जिसके दोनों तरफ आगे के परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है, जो इस प्रोजेक्ट के साथ ही जुड़ा हुआ है.

बता दें कि वाराणसी में मालवीय पुल के सप्लीमेंट के तौर पर नया सिग्नेचर ब्रिज प्रस्तावित हुआ है. इसका निर्माण रेलवे द्वारा कराया जाएगा. वर्तमान पुल, जिसमें रेलवे ब्रिज और रोड हैं, उसी तर्ज पर इस ब्रिज को बनाया जाएगा. लेकिन, इस ब्रिज में रोड और रेलवे की लाइन अधिक होगी और डिजाइन सिग्नेचर ब्रिज की तरह होगा.

रेलवे द्वारा इस ब्रिज का डीपीआर बनाने का काम जारी है. डीपीआर तैयार होने के बाद इसका टेंडर जारी किया जाएगा. मालवीय पुल के साथ यह नया पुल सप्लीमेंट के तौर पर होगा. नए पुल के बन जाने के बाद भी पुराने पुल पर रेलवे लाइन और रोड यथावत चलता रहेगा.

एससीएच/एबीएम