रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 16 फरवरी . नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम मची भगदड़ के बाद सियासत गरमा गई है. लालू प्रसाद यादव के बाद अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

मनीष तिवारी ने रविवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल (शनिवार को) हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने इस घटना में अपने परिजनों को खोया है. इस घटना के लिए रेल मंत्री को जवाब देना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही इस हादसे को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. पिछले दो-तीन साल में बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन किसी ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी. अब उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए. पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से उनके अपनों को वापस नहीं लाया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह घटना हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि 16 मृतकों की पहचान हो चुकी है. दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

इस बीच, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

एफएम/एकेजे