ओडिशा में रेल हादसा : बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डब्बे पटरी से उतरे, राहत कार्य जारी

भुवनेश्वर, 30 मार्च . ओडिशा के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में 12551 बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत कार्यों के लिए तत्काल प्रभाव से डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत और चिकित्सा ट्रेन को भी भेजा गया ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके.

इस दुर्घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्य के लिए पूरा ध्यान दिया है. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.

रेलवे को इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है. प्रभावित ट्रेन के अलावा, कुछ ट्रेनों का तत्काल प्रभाव से मार्ग परिवर्तन किया गया है: 12822 (धौली एक्सप्रेस), 12875 (नीलाचंल एक्सप्रेस) और 22606 (पुरुलिया एक्सप्रेस). इस मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना हो सकता है, हालांकि रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है ताकि यात्री बिना किसी और परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि प्रभावित यात्रियों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके. भुवनेश्वर के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और कटक के लिए हेल्पलाइन नंबर 8991124238 उपलब्ध हैं.

दुर्घटना के बाद से रेलवे प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. आगे की जानकारी रेलवे द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी.

पीएसएम/केआर