पटना, 19 दिसंबर . बिहार की राजधानी पटना में एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पिंकू यादव के घर पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में तीन बंदूक, नोट गिनने की मशीन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पिंकू यादव राजद विधायक रीतलाल यादव का भाई बताया जाता हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस की टीम ने पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में अवैध हथियार, कैश और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट सहित नोट गिनने की एक मशीन भी बरामद की गई है.
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अभी छापेमारी लगातार चल रही है. इसके ठिकानों से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं.
उन्होंने बताया, “छापेमारी के दौरान तीन बंदूकें जिनका लाइसेंस अभी नहीं दिखाया गया है, इसको जब्त किया जा रहा है. साढ़े ग्यारह लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं. बड़ी संख्या में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के कागजात भी मिले हैं. इसके अलावा जमीन के पेपर, स्टांप पेपर भी मिले हैं. इनके घर से पैसा गिनने की एक मशीन भी बरामद की गई है.”
हालांकि, पिंकू यादव की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. उल्लेखनीय है कि एम्स के एक सुरक्षा अधिकारी पर गोली चलवाने और उन्हें धमकी देने के एक मामले में पुलिस को पिछले कई दिनों से विधायक के भाई पिंकू यादव की तलाश कर रही है , लेकिन वह अब तक पुलिस से बच रहा है.
–
एमएनपी/एएस