Patna, 24 अगस्त . भाजपा के नेता और Patna साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने Sunday को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर संवैधानिक संस्था पर बेशर्मी से आरोप लगाते रहे हैं. आज चुनाव आयोग है, और इसके पहले ‘चौकीदार चोर है’ की भी बात की थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, मीडिया, और Prime Minister किसी को नहीं छोड़ा है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि आप कुछ भी बोलें और देश बर्दाश्त करे, यह नहीं होगा.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आंकड़ों के हवाले के साथ कहा कि जब उनके पक्ष में जनता वोट दे, तो चुनाव आयोग ठीक है. जब वोट नहीं मिले तो चुनाव आयोग खराब है, यह कैसे चलेगा?
पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस की Himachal Pradesh और तेलंगाना में Government बनी, तो क्या वहां चुनाव आयोग नहीं था? उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को जनता वोट नहीं देती है, तो कोई क्या करेगा?
Haryana विधानसभा, दिल्ली और Maharashtra में विधानसभा में भाजपा की जीत हुई, क्योंकि जनता ने राहुल गांधी के झूठ को पहचान लिया था. उन्होंने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी बिहार में आकर लोगों को बरगला रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि Prime Minister को लेकर जिस भाषा का वे इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तीन बार उन्हें Prime Minister बनाया है. Prime Minister को “झूठ” बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी की संगत में आप उनकी चाल न चलिए. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एसआईआर को लेकर कहा कि क्या जिनका निधन हुआ है या जो दो जगह वोटर हैं, उन्हें वोट देने दिया जाए? जो बिहार छोड़कर चले गए हैं, क्या उन्हें वोट देने दिया जाए?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि जो मैं कहूं, वह सही है, और शेष गलत है. इसके पीछे का एक भाव है कि देश का शासन कांग्रेस करेगी और राहुल गांधी पीएम बनेंगे, और बिहार का शासन राजद करेगी और सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता के प्रति यह तृष्णा है, लेकिन जनता इन्हें कभी सत्ता नहीं सौंपेगी. ये न कभी Prime Minister बनेंगे न Chief Minister बनेंगे.
–
एमएनपी/एएस