![]()
New Delhi, 3 सितंबर . Maharashtra कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने बिहार के दरभंगा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम के खिलाफ इस तरह की भाषा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी या फिर तेजस्वी यादव ने अपशब्द नहीं कहे.
से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी या तेजस्वी यादव ने ऐसा कुछ नहीं बोला है.
उन्होंने दावा किया कि महिलाओं का हमेशा कांग्रेस ने सम्मान किया है. महात्मा गांधी तो महिलाओं को बड़े पैमाने पर संघर्ष में लाए थे. संविधान में महिलाओं को पूरे अधिकार दिए गए हैं. महिला सम्मान के बारे में भाजपा को कांग्रेस को बताने की जरूरत नहीं है.
संघ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आज भी आरएसएस की शाखाओं में महिलाएं नहीं जा सकती हैं. इसलिए, उन्हें हमें बताने की जरूरत नहीं. जिसने भी अपशब्द कहे हैं, हम उसकी निंदा करते हैं. ऐसा नहीं कहना चाहिए.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी होने के आरोप पर कहा, “पवन खेड़ा ने दो जगह अपना नाम दर्ज किया है, ऐसी कोई बात नहीं है. किसी और ने किया होगा या गलती से हुआ होगा. इसमें पवन खेड़ा की कोई गलती नहीं, ऐसा मुझे लगता है. जानबूझकर ऐसी बातें निकल रही हैं.”
मराठा आरक्षण को लेकर Mumbai के आजाद मैदान में पिछले 5 दिन से जारी मनोज जरांगे का अनशन समाप्त हो गया है. कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि जरांगे पाटिल और उनके साथी 5 साल से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि Government इस मामले में गंभीरता से विचार कर रही है. Government ने दो बार जीआर निकाला, आश्वासन दिया. दो बार उन्हें कुछ नहीं दिया गया. अभी Government कह रही है कि वह आरक्षण देंगे. अगर वह देती है तो बहुत अच्छा है वर्ना असर बुरा होगा. मराठा समाज के जो लोग आए थे वह गरीब मराठा है. गरीब मराठा मांग कर रहा है, अमीर मराठा को आरक्षण की जरूरत नहीं. हम आरक्षण के समर्थन में हैं.
मराठा आरक्षण के दौरान सड़कों को बंद करने पर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. सड़क बंद करने जैसी कोई बात नहीं थी, मैदान में कीचड़ होने के कारण लोग सड़क पर आए थे. यह धरना बड़े पैमाने पर था. आपने चाय की दुकानों को बंद कराया, लोग कहां जाएंगे?
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि आरक्षण के मुद्दे पर Government सिर्फ दिखावा कर रही है. लेकिन पहले दो बार Government ने दिखावा किया है, इसलिए अब भी कर सकती है. अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो इसका असर बहुत बुरा होगा. मैं Government को चुनौती देना चाहता हूं कि केवल आश्वासन न दें, बल्कि जो वादा किया है उसे पूरा करें.
–
डीकेएम/एएस