इंडस्ट्री में काम को लेकर बनी रहती है अनिश्चितता : राहुल शर्मा

मुंबई, 1 जुलाई . स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अंशुमन’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर बात की. उन्होंने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस इंडस्ट्री में काम को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है.

समाचार एजेंसी से अभिनेता राहुल ने बातचीत में कहा, “लोग अक्सर अभिनय के संघर्ष की बात करते हैं, लेकिन मेरे लिए असली चुनौती काम की अनिश्चितता है. मुझे अभिनय से प्यार है, लेकिन कभी काम की भरमार होती है तो कभी लंबे समय तक खालीपन या काम न मिलने की समस्या. इस अनिश्चितता को संभालना और मानसिक संतुलन बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है.”

उन्होंने आगे बताया, “चाहे आप कितना भी कमा लें, जिम्मेदारियां और खर्चे भी उसी हिसाब से बढ़ जाते हैं. अगला प्रोजेक्ट कब मिलेगा, वह रचनात्मक और आर्थिक रूप से पिछले जैसा होगा या नहीं, यह अनिश्चितता हमेशा बनी रहती है. इस इंडस्ट्री की यही सच्चाई है और इसके साथ जीना सीखना पड़ता है.”

राहुल ने बताया कि टेलीविजन इंडस्ट्री में अनुभव के साथ काम आसान नहीं होता. हर नया किरदार अपने साथ अलग भावनात्मक सफर लेकर आता है. उन्होंने बताया, “लोग सोचते हैं कि अनुभव के साथ भावनाओं को व्यक्त करना आसान हो जाता है. यह सच है कि आप अपनी भावनाओं को बेहतर समझने लगते हैं, लेकिन हर किरदार एक नया नजरिया लाता है. एक ही स्थिति जैसे दुख, गुस्सा या खुशी हर किरदार में अलग लगती है.”

उन्होंने आगे कहा, “कोई किरदार भावनाओं में डूबा होता है तो कोई सतही होता है. हर बार, हर सेट पर नया सफर शुरू होता है. इसलिए, मैं नहीं कहूंगा कि यह कभी आसान होता है. हर किरदार एक नई चुनौती लाता है.”

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ राजन शाही के ‘डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनाया गया है. इसमें रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं. राहुल का किरदार ‘अंशुमन’ शो में नया ट्विस्ट लेकर आया है.

एमटी/केआर