Mumbai , 18 जुलाई . महाराष्ट्र विधानसभा का सेशन समाप्त हो गया है. इस पर बात करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि राज्य की जनता के दृष्टिकोण से एक बहुत ही सकारात्मक सेशन समाप्त हुआ है. सेशन में हुए कार्यों का फायदा निश्चित तौर पर जनता को होगा.
से बात करते हुए राहुल नार्वेकर ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का सेशन समाप्त हो गया है. जनता की दृष्टि से यह बेहद सकारात्मक सेशन था. विधानसभा और विधान परिषद में जनता से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. जनहित के अनेक विधेयक पारित हुए. इस अधिवेशन में लगभग 9 घंटे प्रतिदिन काम हुआ. इस दौरान पांच प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इसका फायदा महाराष्ट्र की जनता को होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा में अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उचित समय पर वैधानिक नियमों के द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा.
बता दें कि भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट)-एनसीपी (अजित पवार गुट) की सरकार बने लगभग 7 महीने हो चुके हैं. लेकिन, अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया जा सका है. विपक्ष के नेता का पद हासिल करने की रेस में सबसे आगे शिवसेना (यूबीटी) है. उद्धव ठाकरे की पार्टी के 20 विधायक हैं, जो कांग्रेस और शरद पवार गुट वाली एनसीपी से ज्यादा है.
यही वजह है कि उद्धव की पार्टी नेता प्रतिपक्ष पद पर अपना दावा कर रही है. शिवसेना यूबीटी ने अपने वरिष्ठ विधायक भास्कर जाधव के नाम पर मुहर लगाई है.
कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) भी नेता प्रतिपक्ष घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पर लंबे समय से दबाव बना रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस बार भी उचित समय पर फैसले की बात कही है.
–
पीएके/एएस