New Delhi, 2 सितंबर . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने Tuesday को दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा का आगामी बिहार चुनाव में बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा और वर्तमान सरकार की सत्ता चली जाएगी.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने से बात करते हुए कहा, “बिहार में राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसे सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि सभी ने देखा. यह यात्रा चोरी-छिपे नहीं निकाली जा सकती है. जिस रास्ते से राहुल गांधी की यात्रा निकली, उस रास्ते पर लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. यह यात्रा एक क्रांतिकारी यात्रा के समान रही, जिससे पूरे बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी की नींद उड़ गई. सत्तारूढ़ पार्टी को यह मैसेज चला गया है कि उन्हें इस चुनाव के बाद सत्ता से विदाई लेनी पड़ेगी.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की यात्रा के कारण देशभर में लोगों के अंदर एक जागरूकता पैदा हुई है कि वोट करना उनका अधिकार है, जिसकी उन्हें रक्षा करनी चाहिए. राहुल गांधी के साथ-साथ अन्य पार्टी के नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए, जिसे पूरे देश ने देखा.”
बिहार में विपक्ष के Chief Minister चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा, “Chief Minister जिस भी पार्टी का बने, लेकिन इतना तय है कि वर्तमान Chief Minister चुनाव के बाद Chief Minister नहीं बनने वाले हैं.”
यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi पर कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह निंदनीय है. बिहार में जो घटना घटी, पूरे देश ने इसकी निंदा की. पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का किसी को समर्थन नहीं करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने शुरुआती दिन से ही यह स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मामले की पूरी छानबीन हो. लेकिन इसके बावजूद शुरुआत से इस मामले में बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप कांग्रेस पर थोपा जा रहा है, जो गलत है. इस मामले में राहुल गांधी पर आरोप लगाना भी निंदनीय है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.”
–
एएसएच/एससीएच