बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ फ्लॉप : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 1 सितंबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इस यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि विपक्ष को कुछ भी हासिल नहीं होगा.

से बातचीत में BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बिहार की जनता ने नकार दिया है. उन्होंने इसे एक असफल प्रयास करार देते हुए कहा कि यह यात्रा केवल कांग्रेस और विपक्ष की राजनीतिक जमीन को फिर से तलाशने की कोशिश है, जिसमें जनता का समर्थन नहीं है.

खंडेलवाल ने दावा किया कि विपक्ष की स्थिति कमजोर है और बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार में विकास किसने किया और किसका शासन ‘लूट का राज’ रहा. चाहे विपक्ष कितनी भी यात्राएं निकाले, बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है.

BJP MP ने Prime Minister Narendra Modi के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में दिए गए बयान की सराहना की, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दोहराया. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका समर्थन करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा.

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में Prime Minister Narendra Modi और पाकिस्तान के Prime Minister शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात न होने पर BJP MP ने कहा कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. पाकिस्तान द्वारा भारत को अस्थिर करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के चलते उसके साथ बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता. अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भारत और पाकिस्तान के बीच नेतृत्व और नीतियों के अंतर को स्पष्ट रूप से देख रहा है.

उन्होंने विश्वास जताया कि जो देश पहले पाकिस्तान का समर्थन करते थे, वे अब भारत के पक्ष में खड़े होंगे, क्योंकि भारत की मजबूत और स्थिर नीतियां वैश्विक मंच पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं.

डीकेएम/एसके