राहुल गांधी की सोच जिन्ना के जैसी है : अनुराग ठाकुर

कलायत, 18 सितंबर . भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कलायत में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर देश के टुकड़े करने की मंशा रखने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की सोच जिन्ना के समकक्ष बताई और उन्हें आरक्षण विरोधी भी बताया.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “आजादी के आंदोलन के समय हम अंग्रेजों से तो आजादी दिलाना चाहते थे. लेकिन धर्म के आधार पर देश को बांटने की सोच जिन्ना की थी. आज वही सोच राहुल गांधी की दिखती है. आज की सदी के जिन्ना क्या राहुल गांधी में दिखते हैं? क्या वह जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं? टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद उनको लोकसभा का टिकट देते हैं. ऐसा करके क्या वह ये संदेश देना चाहते हैं कि वह देश के टुकड़े करना चाहते हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी देश को तोड़कर किस टुकड़े पर राज करना चाहते हैं? यह सवाल मैं जरूर पूछना चाहूंगा और ऐसी कौन सी मजबूरी है कि भारत का अपमान दुनिया भर में करना जरूरी है? राहुल गांधी कितना भारत को नीचा दिखाएंगे और कितना नीचे गिरते जाएंगे?”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया था जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) के बारे की आलोचना की थी. इस पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का कड़ा विरोध किया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश की छवि को खराब करने का काम किया है.

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की इसी अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए उनको आरक्षण विरोधी भी कहा. उन्होंने कहा, “क्या राहुल गांधी हरियाणा में आरक्षण खत्म करना चाहते हैं? राहुल गांधी की सोच आरक्षण खत्म करने की है. आप दलित और पिछड़ों के हक को छीनना चाहते हैं. आपने अमेरिका में जाकर कहा है कि आप आरक्षण खत्म करना चाहते हैं? इसके लिए डेडलाइन बताएं कि आप ऐसा कब करने जा रहे हैं.”

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने बुधवार को रतिया में एक जनसभा के दौरान हरियाणा में कांग्रेस की पूर्व सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था. ज्ञात हो कि, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को 90 सीटों पर मतदान किया जाएगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

एएस/