मुंबई, 3 जुलाई . महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने जो पोस्ट किया है वह राज्य में किसानों की वास्तविकता को दिखाता है.
नाना पटोले ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में किसान विरोधी सरकार है. भाजपा सिर्फ झूठा दावा करती है कि वह किसानों के हित के बारे में सोचती है. अगर सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देती तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर नहीं होते. सरकार को बताना चाहिए कि किसानों का कर्ज कब माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे. बारिश की वजह से उनकी फसल बर्बाद हो गई. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जाए.
कांग्रेस नेता का मानना है कि फसलों के उचित दाम नहीं मिलने की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने सत्ता में आने के लिए किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी जनता और किसानों की आवाज हमेशा उठाएगी, सरकार को झुकाएगी और न्याय दिलाकर रहेगी.
महाराष्ट्र के पुणे में युवती के साथ रेप की वारदात पर कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का कोई ठिकाना नहीं रहा है. लोग सड़क पर पैदल नहीं चल सकते, अब घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस के उन अधिकारियों को उच्च पदों पर लगाया गया है जो खुद बीमार हैं. ऐसे में महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था कैसे ठीक रह सकती है. सरकार को चाहिए कि ऐसे अधिकारियों को उच्च पदों पर प्रमोट किया जाए जो कानून तोड़ने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाए और ऐसी व्यवस्था लागू करे, जिसमें अपराधी कानून तोड़ने से पहले 10 बार सोचे.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले में कांग्रेस नेता ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया कि उसने आत्महत्या की. इसी के साथ ही भाजपा का झूठ जनता के सामने आया है.
–
डीकेएम/एकेजे