राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन देश तो कभी विदेश में होता है : नकवी

New Delhi, 8 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया मलेशिया यात्रा राजनीतिक विरोधियों की तीखी आलोचना का शिकार हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस यात्रा के समय और उद्देश्य पर तंज कसा है.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने से खास बातचीत के दौरान इसे राहुल गांधी के ‘राजनीतिक पर्यटन’ का एक और उदाहरण बताया. उन्होंने यात्रा की प्रासंगिकता और समय दोनों पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा, “उनका राजनीतिक पर्यटन कभी देश के अंदर होता है, कभी विदेश में. जब वह भारत में होते हैं, तो वह बमों को निष्क्रिय करने और बंदूकों को फेंकने की बात करते हैं और दावा करते हैं कि वह इनसे चमत्कार कर देंगे. वह विदेश में क्या करने की योजना बना रहे हैं, यह केवल वही जानते हैं. हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि राजनीतिक पर्यटन का यह दौर उन्हें कुछ सद्बुद्धि देगा.”

मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की Prime Minister पर विवादित टिप्‍पणी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ‘इंडिया फर्स्ट’ की प्राथमिकता के साथ देश के लोगों के हितों और देश के लोगों को प्राथमिकता देते हैं. इसको लेकर भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है. आप ऐसे में सफल नहीं होंगे, बल्कि भ्रम पैदाकर खुद का नुकसान कर रहे हैं.

नकवी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक के बयान की भी आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि यह घुसपैठियों के संरक्षण की जो जमात है, वो राष्ट्रीय हितों से ज्यादा घुसपैठ के हितों पर चिंतित रहती है. क्या कोई भी देश घुसपैठ की बेहताशा जनसंख्या विस्फोट को बर्दाश्त कर सकता है. देश के सामने कई साल से यह चुनौती है. सरकार अगर कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है तो इसका विरोध किया जा रहा है. इस तरह की सनक और सियासत से उस पार्टी को नुकसान होना तय है.

एएसएच/एबीएम