राहुल गांधी की मानस‍िकता विदेशी, बाहर जाने पर देते हैं देश को गाली : दिनेश शर्मा

नई दिल्ली, 9 सितंबर . अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस व भाजपा की आलोचना की. इस पर भाजपा हमलावर हो गई है. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की विदेशी मानसिकता खत्म नहीं हुई है. उनका मूल गुण प्रकट हो रहा है. वह जब भी बाहर जाते हैं, तो भारत को गाली देते हैं. उनको अटल जी ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए, जो विपक्ष में रहते हुए भी विदेश में देश की तारीफ करते थे. अमेरिका में जाकर यह कहना कि दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है, गलत है.

शर्मा ने कहा भारत आज तेजस जैसे विमान बना रहा है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं. अमेरिका आज भारत के लोगों का सहयोग ले रहा है. भाजपा नेता ने कहा, विदेशी चश्मा पहनने की वजह से राहुल गांधी को भारत की प्रतिभा दिखाई नहीं देती. कभी वो चश्‍मा चीन का हो जाता है, तो कभी पाकिस्तान का हो जाता है. वे गलतफहमी का शिकार हैं. वैश्विक महाशक्तियों से हाथ मिलाकर वो भारत का तख्तापलट नहीं कर सकते. ये उनका ख्वाब धरा का धरा रह जाएगा. राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं है.

शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे दुर्गा वाहिनी के बारे में देखें. वायानाड जाकर देखें. वहां पर प्राकृतिक आपदा के दौरान दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने सबकी सहायता की. राहुल गांधी को संघ के अध्ययन की जरूरत है. वह संघ पर‍िवार पर हमले का कोई अवसर गंवाते नहीं हैं. लेक‍िन वो संघ पर‍िवार की ज‍ितनी आलोचना करेंगे, वह उतना ही मजबूत होगा.

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेर‍िकी दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी पहली बार विदेश गए हैं. वे वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, वे कई अन्‍य बैठकों में भी शिरकत करेंगे.

एकेएस/