नई दिल्ली/ लखनऊ, 9 सितंबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में चीन तारीफ वाले बयान से हंगामा मच गया है. भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. उसका कहना है कि राहुल गांधी का चीन प्रेम जगजाहिर है, वो मोहब्बत की झूठी दुकान चलाते हैं.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि चीन के प्रति राहुल गांधी का प्रेम जगजाहिर है. वो छुप-छुप कर चीन के नेताओं के साथ मिलते रहे हैं. इसलिए वो चीन की बड़ाई कर रहे हैं. जब वो चीन की बड़ाई करते हैं, तो उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. जब चीन अपने देश में रेल नेटवर्क बढ़ा रहा था, तब भारत में ऐसा क्यों नहीं किया ? भारत में क्यों बुलेट ट्रेन के बारे में नहीं सोचा जा रहा था. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर आज नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने आधारभूत संरचना को चौतरफा बढ़ाने का काम किया है.
राहुल गांधी ने विदेश दौरे पर भारतीय महिलाओं पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि महिलाएं घर पर रहकर घरेलू काम-काम करें. उनके इस बयान पर भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मन में जो आता है, वो कह देते हैं. उनको कांग्रेस और भाजपा सरकार के कामों के तुलनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट सामने रखनी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि जब उनकी पार्टी सरकार में रही, तो महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए क्या कार्य किए गए ? आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिला दी. जनधन में 54 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी आज महिलाओं की है. लखपती योजना और ड्रोन योजना के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर महिलाओं के साथ न्याय किया है. महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. महिलाओं के लिए संसद व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का अधिनियम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने पारित करने का काम किया है. राहुल गांधी की बातों का कोई आधार नहीं है.
वहीं भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का झूठ हमेशा पकड़ा जाता है. उनकी मोहब्बत की दुकान कैसी है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सामान मिलता है ? टूलकिट गियर को वहां पर बेचा जाता है. इसी का इस्तेमाल वो खुद विदेश जाकर कर रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने मोहब्बत की झूठ की दुकान चलाई है, वो सब जानते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि संविधान बदल दिया जाएगा. हालांकि सब जानते हैं कि देश के संविधान पर सबसे ज्यादा प्रहार उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने किया है. जम्मू कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 हटाया गया, उसके बाद पहली बार जम्मू कश्मीर की जनता भारतीय संविधान के तहत विधानसभा चुनाव में वोट देने जा रही है. राहुल गांधी आर्टिकल 370 वापस लाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला लिया है.
—
एसएम /