राहुल गांधी की गुंडागर्दी मंजूर नहीं : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 20 दिसंबर . लोकसभा में नेता प्रत‍िपक्ष राहुल गांधी के विरोध में शुक्रवार को भाजपा सांसदों ने प्रदर्शन किया. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ पूरा गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी विरोधी मानसिकता रखती आई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण का विरोध किया है. देश को आज भी याद है कि कांग्रेस ने एक प्रमुख एससी नेता और भारत के महान नेताओं में से एक डॉ. भीम राव अंबेडकर के साथ क्या किया था. एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की राहुल गांधी की मंशा इसी मानसिकता को दर्शाती है. जब एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं, तो कांग्रेस नेताओं ने उनका अपमान किया.

19 दिसंबर की सुबह राहुल गांधी ने आदिवासी सांसद एस. फागनोन कोन्याक का अपमान किया. साथ ही साथ एनडीए के दो सांसदों को घायल किया. नेता विपक्ष की यह गुंडागर्दी मंजूर नहीं है. राहुल गांधी की यह सोच उनके संस्कारों को दिखाता है और दर्शाता है कि गांधी परिवार खुद को नियमों से ऊपर मानता है और आम जनता को कुचलना जानता है.

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी खुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्का मुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता. इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल गांधी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता. अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार के रगों में दौड़ती है.

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद को भारत रत्न से सम्मानित किया. राजीव गांधी को कांग्रेस सरकार में भारत रत्न मिला. लेकिन बीआर अंबेडकर को उनके निधन के बाद भी भारत रत्न नहीं दिया. बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न से तब सम्मानित किया गया जब जनता दल की सरकार भाजपा के समर्थन से सत्ता में थी. पीएम मोदी ने बाबा साहेब को उनका उचित सम्मान दिया है. मोदी ने मऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली और लंदन में पंचतीर्थ का निर्माण किया, संविधान दिवस मनाना शुरू किया और उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया. बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस की घृणित मानसिकता ने कांग्रेस का चेहरा बेनक़ाब कर दिया है.

डीकेएम/