राहुल गांधी का आरोप, देश में पीएम मोदी और आरएसएस ने नफरत फैलाई, ‘आप’ पर कसा तंज

नई दिल्ली, 29 जनवरी . लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के बवाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में पीने के साफ पानी की समस्या है. लोगों को गंदा पानी मिलता है. यहां लोगों को महंगा पानी खरीदना पड़ता है. मीडिया इन समस्याओं को नहीं दिखाता है. राहुल गांधी आरोप लगाया कि जनता की आवाज और बात हिंदुस्तान का मीडिया उठाता ही नहीं है. किसानों-मजदूरों की बात, बेरोजगारी और महंगाई ये चीजें टीवी पर नहीं दिखती हैं.

राहुल गांधी ने जनता से कहा कि आपको मीडिया में 24 घंटे पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा और नफरत की बातें देखने मिलेंगी. देश में पीएम मोदी और आरएसएस ने नफरत फैलाने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भी वे जाते हैं एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. एक जात को दूसरी जात से लड़ाते हैं. एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ा देते हैं. ध्यान भटकाते हैं और आपका धन अरबपतियों को पकड़ा देते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने 20-25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, गरीब लोगों के लिए जगह थी. लोगों को रोजगार मिलता था. सभी पब्लिक सेक्टर यूनिट को बंद कर दिया गया. सरकारी अस्पतालों को प्राइवेटाइज कर दिया. सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को प्राइवेटाइज कर दिया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के साथ उन्होंने छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया. आज देश में युवाओं को रोजगार मिल नहीं सकता. नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की सरकार में आपको रोजगार नहीं मिल सकता है. आप कॉलेज की डिग्री लेने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं. सर्टिफिकेट मिल जाता है लेकिन नौकरी नहीं मिलती है.

एफजेड/