राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान, जनता से समर्थन की अपील

New Delhi, 10 अगस्त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए एक नया अभियान शुरू किया है. उन्होंने लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है. चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है – पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें.”

उन्होंने आगे लिखा, “आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें. लिंक (राहुल ने एक लिंक शेयर किया है) पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें. ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है.”

अपनी पोस्ट के साथ राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि हम वोट चोरी को उजागर करें. इस कैंपेन का पूरा समर्थन कीजिए. हमारी वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी और डेटा उपलब्ध है. आप इस मूवमेंट में शामिल होइए और जो वोट चोरी की जा रही है, उसे रोकने का काम कीजिए.”

उल्लेखनीय है कि Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बोल रहा हूं.

हालांकि, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को भ्रामक, तथ्यहीन और धमकाने वाला बताया है.

इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की डिनर डिप्लोमेसी भी सुर्खियों में है. सूत्रों की मानें तो इंडिया ब्लॉक के सांसदों को खड़गे ने Monday को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसे विपक्षी गठबंधन के बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ मोर्चा बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

पीएसके/केआर