नई दिल्ली, 22 नवंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने शुक्रवार को से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
नलिन कोहली ने कहा कि जब राहुल गांधी के इस प्रकार के बयान आए थे, उस समय उनकी काफी आलोचना हुई थी. विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं. वहीं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने तीन बार भरोसा जताया है. जब राहुल गांधी ने अपनी बात रखी, तो सभी को लगा कि उनको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. इसको लेकर राहुल गांधी की निंदा और आलोचना भी हुई.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “क्या विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इस प्रकार का बयान देना उचित है? अब राहुल गांधी की जवाबदेही बनती है.”
राहुल गांधी ने कहा था कि जिस तरीके से जो बाइडेन याददाश्त कमजोर हो गई है, उसी से मिलता-जुलता लक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. इस बयान पर सियासत तेज हो गई है.
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन भारत (एनएमओ भारत) ने गुरुवार को राहुल गांधी पर जो बाइडेन की संज्ञानात्मक क्षमताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
एनएमओ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. सी.बी. त्रिपाठी ने जारी पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, “राहुल गांधी द्वारा एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के बारे में ऐसी टिप्पणी करना निराशाजनक है. वह उनसे उम्र में काफी वरिष्ठ और बड़े हैं. राहुल गांधी का यह व्यवहार हमारे बुजुर्गों का सम्मान करने की भारतीय संस्कृति के बिल्कुल विपरीत है. विपक्ष के नेता के लिए ऐसी टिप्पणी अशोभनीय है. यह उनमें समझ और संवेदनशीलता की कमी को दर्शाता है.”
–
एससीएच/एकेजे