![]()
अंबाला, 20 नवंबर . Haryana Government में मंत्री अनिल विज ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे राजनीति नहीं हो सकती, वे मछली पकड़ने का काम अच्छे से करते हैं और इसी काम को जारी रखें.
अनिल विज का यह बयान उस वक्त आया है जब Patna के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली. महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर अनिल विज ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था. बिहार में जनता ने झूठ बोलने वालों के मुंह पर पट्टी बांधी है.
एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों की ओर से विरोध जताने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस फेल हो चुकी है. लोग कांग्रेस की बातों में आने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता ने इनको दिखा दिया है और लोग समझ चुके हैं कि अपनी हार से ध्यान भटकाने के लिए ये लोग नौटंकी करते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी का बेमतलब का मुद्दा बना रखा है. कांग्रेस ने आज तक एक भी शिकायत लिखित रूप में चुनाव आयोग को नहीं दी है.
महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सारे दफ्तर बंद हो गए हैं. बिहार की जनता ने झूठ बोलने वाले नेताओं के मुंह पर पट्टी बांध दी है. इसलिए ये लोग झूठ बोलकर माहौल को खराब न करें और जाकर कोई और काम कर लें.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने लोगों को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इनके एसआईआर को जनता ने इनके पास ही फेंक दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी गठबंधन के नेताओं के साथ एक तालाब में उतर गए थे. राहुल ने इस दौरान मछली पकड़ी और स्विमिंग भी की थी. इसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को जमकर ट्रोल किया था.
–
डीकेएम/वीसी