शेखपुरा, 21 अगस्त . बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक दिन के ब्रेक के बाद Thursday से फिर शुरू हुई. 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों से होते हुए Tuesday को शेखपुरा पहुंची थी.
Wednesday को इस यात्रा का कार्यक्रम स्थगित रहा और एक दिन का ब्रेक लिया गया था. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शेखपुरा से इस यात्रा की आज फिर से शुरुआत हो गई है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को इस सरकार को बदलना है. उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद राहुल गांधी फिर से जुड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस खटारा सरकार को भगाना है. इसके बाद बिहार की तरक्की होगी, बिहारियों की तरक्की होगी. ऐसा बिहार बनाया जाएगा जिसमें पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े.
बताया गया कि इस यात्रा को और दमदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस का मानना है कि अखिलेश यादव के इस यात्रा से जुड़ना कथित वोट चोरी के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन को और मजबूत करेगा.
यह यात्रा आज शेखपुरा से शुरू हुई है और मुंगेर तक जाएगी. मुंगेर में रात्रि विश्राम होगा. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
–
एमएनपी/केआर