‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- ‘गद्दी छोड़…’

Patna, 17 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी Tuesday शाम बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे. वे यहां ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत पहुंचे थे, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव आयोग के अधिकारी कहते हैं कि वोटर का नाम काटेंगे, नया नाम जोड़ेंगे, लेकिन हम आपको वोटर लिस्ट नहीं दिखाएंगे, और जब हम सवाल पूछते हैं तो जवाब मिलता है. क्या कर लोगे, तो मैं आपको बताता हूं कि हम क्या करेंगे. बिहार की ताकत आपको दिखाएंगे.”

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, Prime Minister और केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, “मैं, तेजस्वी यादव और पूरा बिहार आपसे नहीं डरते हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं गारंटी देता हूं, वोट चोरी की सच्चाई हिंदुस्तान के हर नागरिक की आंखों के सामने रख देंगे.”

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएनसी बिहार यूनिट की तरफ से पोस्ट कर कहा गया कि राहुल गांधी ने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज उठाई.”

उन्होंने ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ का नारा बुलंद किया.

वहीं, दूसरी तरफ बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को नौटंकी बताया. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के जरिए ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ आपस में मिले हैं. एक ने देश को लूटा और दूसरे परिवार ने बिहार को लूटने का काम किया.

Patna के भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप Chief Minister ने कहा कि एक नेता कह रहे हैं कि एसआईआर के जरिए वोटों की चोरी हो रही है और एक नेता ‘जननायक’ बनने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए, जेपी हुए. राहुल गांधी बिना मेहनत के जननायक बनना चाहते हैं. यह बिहार के लिए हंसी की बात है. यह बिहार के जननायक का अपमान है.

वीकेयू/एबीएम