मुंबई, 23 दिसंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शिवसेना नेता अरुण सावंत ने कह कि वो सिर्फ फोटोग्राफी के लिए वहां गए थे.
महाराष्ट्र के परभणी में भड़की हिंसा में दो लोगों के मौत हो गई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मृतकों के परिजनों से मिलने परभणी जाने को लेकर सियासत तेज है. शिवसेना नेता अरुण सावंत ने सोमवार को से बात करते हुए उन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “परभणी में जो घटना हुई, उसके बाद वहां के पीड़ित परिवारों के साथ मैं, शिवसेना और पूरी महायुति सरकार खड़ी है. सभी को उनसे सहानुभूति है.”
उन्होंने कहा, “दूसरी तरफ अगर राहुल गांधी के बारे में कहा जाए, तो वो सिर्फ फोटोग्राफी के लिए यहां आए हैं. उनके पास और कोई काम नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के संभल में जो घटना घटी थी, राहुल गांधी वहां पर भी गए थे और सिर्फ फोटोग्राफी कराई. मेरी सलाह है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को संभल-संभल कर चलने की जरूरत है. वो संभल में जाएं या फिर महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर जाएं, राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं. अगर राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला करना है, तो उनको इस देश के जनता की नब्ज को समझना पड़ेगा और काफी संभलकर चलना पड़ेगा.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार से नाराज बताए जा रहे एनसीपी नेता छगन भुजबल के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर शिवसेना नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री से कोई आम नागरिक और नेता भी मिल सकता है. उनको कुछ काम रहा होगा, इसकी वजह से उन्होंने सीएम से मुलाकात की होगी. छगन भुजबल जैसे वरिष्ठ नेता पर मेरा बोलना उचित नहीं, यह उनका और उनकी पार्टी का पर्सनल मामला है.”
समाचार पत्र सामना में चुनाव आयोग को लेकर हुई टिप्पणी को लेकर अरुण सावंत ने कहा, “शिवसेना (यूबीटी) द्वारा निजी समाचार पत्र सामना चलाया जाता है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत काफी सालों तक उसके संपादक रहे. उन्होंने चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए, महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है. ऐसे में आने वाले चुनाव में भी शिवसेना (यूबीटी) को हार का सामना करना पड़ेगा. उनको अगर अपनी पार्टी को बचाना है तो ऐसे बयान से बचना चाहिए.”
–
एससीएच/