मुंबई, 23 दिसंबर . लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि राहुल गांधी ने मामले को जातीय रूप देने का घृणित प्रयास किया है. वह और गांधी परिवार इसी तरह की राजनीति करते आए हैं.
उन्होंने कहा है कि जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना पर जांच जारी है. सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. लेकिन, इस घटना को जातीय रंग देने का काम राहुल गांधी ने किया है. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता समझदार है और राहुल गांधी की इस राजनीति पर ध्यान नहीं देगी. संविधान के प्रति राहुल गांधी और कांग्रेस की क्या विचारधारा है, इसे पूरा देश जानता है. संविधान को सम्मान देने का काम हम लोग कर रहे हैं.
राहुल गांधी द्वारा देवेंद्र फडणवीस पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अभी अपना एजेंडा सेट करना है. वह समाज में वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी झूठी कहानी नहीं चलेगी. महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा के चुनाव में इनका सफाया कर दिया. मैं समझता हूं कि महाराष्ट्र में जिस तरह से कांग्रेस को हार मिली है, उससे सबक सीखना चाहिए. राहुल गांधी को इस हार पर मंथन करना चाहिए.
छगन भुजबल की देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई मुलाकात पर भाजपा नेता ने कहा है कि वह (छगन भुजबल) महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण नेता हैं. इस राज्य के वह उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं. ओबीसी समाज का नेतृत्व भी करते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति की परिस्थिति में वह मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वभाव सभी लोगों को साथ में लेकर चलने की है. विधानसभा चुनाव में महायुति को सफलता मिली. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनी. आगे महायुति में वातावरण खराब न हो, इसकी वह चिंता करते हैं. चूंकि, वह सरकार के प्रमुख हैं, इसलिए छगन भुजबल उनसे मिले होंगे.
–
डीकेएम/