विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने सच्चाई बताई : तारिक अनवर

New Delhi, 3 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सच्चाई सामने रखी है.

कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के कुछ पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले वे विदेश जाकर कहते थे कि India में जन्म लेना मजबूरी थी और 70 साल में देश का विकास नहीं हुआ है तो दूसरों से क्या उम्मीद करते हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की और लोकतंत्र पर सवाल उठाने की आजादी पर हमला हो रहा है. दूसरी ओर राहुल गांधी लगातार देश से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं, वे सच बोल रहे हैं, इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.

रूसी President व्लादिमीर पुतिन द्वारा पीएम मोदी को ‘बुद्धिमान नेता’ बताने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि रूस और India के बीच पुराने संबंध हैं. एक देश का प्रमुख दूसरे की तारीफ करता है, यह सामान्य है. रूस के साथ कच्चे तेल के सौदे और विदेश नीति के तहत मजबूत रिश्ते हैं. संकट के समय रूस हमेशा India के साथ खड़ा रहा है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन विपक्ष इस मामले में एकजुट है. पिछले 11-12 वर्षों में देश में कोई विकास या तरक्की नहीं हुई. समाज में टकराव बढ़ा है और लोगों को डराया गया है. हम सत्ता परिवर्तन चाहते हैं.

बरेली विवाद पर योगी Government को घेरते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह मामला बातचीत से सुलझाया जा सकता था, लेकिन यूपी Government का रवैया गलत है. Chief Minister खुद को कानून से ऊपर समझते हैं. गलती होने पर Police, कानून, संविधान और न्यायालय हैं, लेकिन इन्हें दरकिनार कर अपनी मर्जी चलाई जा रही है, जिससे समस्याएं बढ़ रही हैं.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान ‘जब आई लव मोदी हो सकता है, तो आई लव मोहम्मद भी हो सकता है’ पर कांग्रेस सांसद ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि ओवैसी का कहना सही है. संविधान हमें अपनी आस्था व्यक्त करने की आजादी देता है. हमारा देश सर्वधर्म समभाव वाला है. हम किसी भी धर्म या आस्था के प्रति प्रेम व्यक्त कर सकते हैं.

डीकेएम/एबीएम