राहुल गांधी ने अखिलेश यादव को दिया धन्यवाद, बोले, दो भाई, वोट चोरों की तबाही

Patna, 30 अगस्त . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसके विरोध में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकली, जिसमें Samajwadi Party (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत की. इसे लेकर राहुल गांधी ने उनका धन्यवाद किया.

Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दो भाई, वोट चोरों की तबाही. वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर तेजस्वी यादव, मुझे और इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को अपना समर्थन देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, अखिलेश यादव.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के माध्यम से इंडिया ब्लॉक की एकजुटता को दर्शाया गया. कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जन अधिकारों की रक्षा के लिए जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने क्रांति ला दी है. आज Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज बुलंद की. जय लोकतंत्र.”

कांग्रेस ने कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य और अन्य नेता नजर आ रहे हैं.

वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा कर एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.

इस यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों का दावा है कि बिहार की जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है. राहुल गांधी ने जो एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, इस पर जनता का समर्थन है.

वहीं, एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने इस यात्रा को धोखा यात्रा करार दिया है. भाजपा-जदयू और अन्य पार्टियों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 20 साल में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. जनता इंडिया गठबंधन के झूठ का जवाब विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए देगी.

डीकेपी/