राहुल गांधी बेबुनियादी बातें करते हैं : अनिल विज

अंबाला, 19 दिसंबर . अंबाला कैंट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा.

भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी आधारहीन बातें करते हैं. वह बिना आधार के अपनी बातें कहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि ‘इंडिया’ ब्लॉक संविधान का रक्षक है, जबकि भाजपा मनुस्मृति की रक्षक है.

कांग्रेस नेता के इस बयान पर अनिल विज ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.

इसके अलावा, विज ने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “सभी किसान भाई पंजाब में बैठे हुए. पंजाब सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए. लेकिन, सरकार इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है.”

इस बीच अनिल विज से डॉ. अंबेडकर को लेकर जारी राजनीतिक बहस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी “झूठ बोलने की फैक्ट्री” है. अमित शाह जी ने इस मामले में अपने विरोधियों को माकूल जवाब दिया है.

इससे पहले अनिल विज ने किसानों के 18 दिसंबर रेल रोको आंदोलन पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था, “किसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे जनता परेशान होगी, विकास का काम रुकेगा. अगर वे ट्रैक्टर यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं, तो शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से अनुमति लेकर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन देश को बंद करना, यह ठीक नहीं है.”

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छह साल के बच्चे को ‘युवा’ बताने वाले वीडियो पर विज ने तंज कसते हुए कहा था, “राहुल गांधी कुछ भी कह सकते हैं, वह छह साल के बच्चे को युवा भी कह सकते हैं. उनका सब कुछ माफ है.”

एसएचके/एकेजे