रायपुर, 10 सितंबर . अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा आरएसएस और भाजपा पर दिए गए बयान की केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलोचना की थी. इसी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उनके बयान पर पलटवार किया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “शिवराज सिंह चौहान तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर हैं. देशद्रोह जैसे शब्दों का प्रयोग उनके मुंह से शोभा नहीं देता है. राहुल गांधी ने अपने बयान में मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. साथ ही मैं शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाना चाहूंगा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनको विदेश में जाकर यह सब बोलने की छूट थी क्या? तब तो उन्हें भारत में पैदा होने से भी शर्म आती थी. उन्हें खुद को भारतीय कहने पर भी शर्म लगती थी. क्या यह देशद्रोह श्रेणी में नहीं आता है. पहले शिवराज सिंह को यह बताना चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख देखना चाहिए.”
इसके बाद उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “गिरिराज सिंह सहित भाजपा के नेताओं का बयान अपनी बैसाखी वाली सरकार को बचाने के लिए है. आज भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को देखते हुए वह डर गए हैं. उनकी लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख कर भाजपा के लोग सहम गए हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.”
बता दें, राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राहुल गांधी का विदेशी धरती पर यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा तो करते हैं, लेकिन वह कभी भी भारत से जुड़ नहीं पाए, और ना ही भारत की जनता से जुड़ पाए ना ही वह भारत की संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं से जुड़ पाए.
–
पीएसएम/