राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें, फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें : मंत्री उदय सामंत

कोल्हापुर, 8 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे धांधली के आरोप को लेकर Maharashtra के मंत्री उदय सामंत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें.

Maharashtra के मंत्री उदय सामंत ने Friday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में हुए Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के आधार पर सांसद चुना गया, इसलिए उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करना चाहिए.

उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे की आलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे Prime Minister Narendra Modi के बगल में बैठते हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक की बैठक में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठे नजर आए. उदय सामंत ने उद्धव ठाकरे की आखिरी पंक्ति में बैठकर राहुल गांधी का नाटक देखने के लिए आलोचना की है.

इससे पहले Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Friday को चुनाव आयोग पर नए आरोप लगाए. उन्होंने Bengaluru में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’ में नया दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार, Madhya Pradesh और Rajasthan में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.

उन्होंने ‘शपथ पत्र’ वाले नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी, लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. राहुल गांधी ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे. अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं.

डीकेपी/एएस