‘विदेश जाकर देश को बदनाम न करें राहुल गांधी,’ शाहनवाज हुसैन ने दी नसीहत

New Delhi,3 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे विदेश जाकर देश को बदनाम करने की अपनी हरकतों से बाज आएं.

से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश में दिए गए भाषण पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं. विपक्ष के नेता और संवैधानिक पद पर होने के नाते उन्हें देश का नाम रोशन करना चाहिए, न कि विदेश में India की छवि खराब करनी चाहिए.”

हुसैन ने आगे कहा, “राहुल गांधी India के लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं, जबकि India का लोकतंत्र कभी खतरे में नहीं रहा. यह केवल तब खतरे में आया था, जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था. आज लोकतंत्र मजबूत है और चुनी हुई Government ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रास्ते पर देश को आगे ले जा रही है. राहुल गांधी को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए और विदेश में देश को बदनाम करने से बचना चाहिए.”

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने कहा कि ठाकरे अपनी Political हताशा के चलते अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे बहुत परेशान हैं. उनके पास कोई Political एजेंडा नहीं बचा है, और वे Maharashtra की राजनीति में पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए हैं. इसलिए वे क्रिकेट का बहाना बनाकर Prime Minister Narendra Modi पर निशाना साध रहे हैं. वे कांग्रेस के इशारे पर हिंदुत्व की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि वे बिहार से अंधकार मिटाएंगे और एनडीए को बाहर करेंगे, इस पर हुसैन ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की तरह कुछ भी बोल रहे हैं. बिहार में अंधकार मिट चुका है. बिजली 125 यूनिट मुफ्त दी जा रही है. महागठबंधन की महा हार होने वाली है. तेजस्वी की विपक्ष की सीट भी खतरे में है. अब वे चुनाव नजदीक आने पर गांवों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उनके पोस्ट और बयानबाजी से साफ है कि इस बार बिहार में राजद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.

डीकेएम/एएस