राहुल गांधी देश के अच्छे नागरिक बनें: राजीव चंद्रशेखर

New Delhi, 26 जुलाई . कांग्रेस नेता उदित राज ने राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय के लिए दूसरा अंबेडकर बताया है, जिस पर Union Minister राजीव चंद्रशेखर ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी देश के अच्छे नागरिक बनें, लोगों की सेवा करें, उनके हितों के बारे में सोचें, इसके बाद देश की जनता खुद तय कर लेगी कि उन्हें क्या बनाना है.

Union Minister राजीव चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अब यह इंदिरा गांधी का India नहीं है, जहां ये लोग हर चीज अपने अनुरूप ढालने की कोशिश करते थे. कल तेलंगाना के Chief Minister ने भी इंदिरा गांधी के संदर्भ में कहा था कि वो देवी थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एक लोकतांत्रिक देश में जनता तय करती है कि मैं कैसा नेता हूं या कोई दूसरा कैसा नेता है. किसी तीसरे व्यक्ति को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि अपने किसी नेता की ओर से कुछ बुलवा लेना कि मैं ये हूं, तो मैं वो हूं. ऐसा नहीं होता है. शायद ये लोग भूल रहे हैं कि एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा संभव नहीं है. एक लोकतांत्रिक देश में जनता तय करती है कि किस नेता को क्या उपाधि देनी है.

Union Minister ने वैश्विक मंच पर बढ़ती Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता पर भी टिप्पणी की और कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. हर कोई उन्हें सुनने के लिए आतुर है. जब वे कहते हैं कि यह समय युद्ध का नहीं है, तो सभी लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं और उनकी बातों को सुनते हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में Prime Minister मोदी देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. वे आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जिन्हें आज हर कोई सुनना चाहता है. विदेश में भी Prime Minister को लोग सुनना चाहते हैं.

इसके अलावा, उन्होंने ‘कारगिल विजय दिवस’ पर कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत अहम है, क्योंकि आज से 26 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने Pakistanी सैनिकों को धूल चटाते हुए जीत हासिल की थी. भारतीय सेना ने Pakistanी सेना के नापाक इरादों को नाकाम कर जीत का परचम लहराया था.

उन्होंने कहा कि आज के दिन में हर साल मैं नेशनल वॉर मेमोरियल पर आकर वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्हें सम्मान देता हूं. हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश की सुरक्षा के लिए सैनिकों ने अपने प्राणों न्योछावर किए.

बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने राहुल गांधी की तुलना बाबासाहेब अंबेडकर से की थी. उन्होंने कहा था कि अगर ओबीसी समुदाय राहुल के विचारों का समर्थन करे, तो वे उनके लिए “दूसरे अंबेडकर” साबित होंगे.

उनका यह बयान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ के बाद आया, जहां राहुल ने जातिगत जनगणना को समाज का “एक्स-रे” बताया और इसे पूरे देश में लागू करने की प्रतिबद्धता भी जताई थी.

एसएचके/डीएससी