मध्य प्रदेश में चुनाव की चोरी रोकने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें : राहुल गांधी

धार, 21 जुलाई . Madhya Pradesh के धार जिले के मांडू में Monday को कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हुआ. इस शिविर में कांग्रेस के Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वर्चुअली शामिल हुए और कहा कि आगामी समय में Madhya Pradesh में होने वाले चुनाव में ‘चुनाव की चोरी’ हो सकती है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोरदार चुनावी तैयारी करना होगी.

ऐतिहासिक नगरी मांडू में शुरू हुए संकल्प शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई. कांग्रेस के Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कार्यक्रम से वर्चुअल जुडे. उन्होंने केंद्र Government पर निशाना साधा और कहा कि अगर Madhya Pradesh में कांग्रेस की Government बनी तो यहां जातीय जनगणना करवाई जाएगी. शासकीय नौकरियों में दलित , पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं को मौका दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. Maharashtra के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ी करने की योजना है और Madhya Pradesh में भी चुनाव चोरी हो सकता है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगकर चुनावी तैयारी करना है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ और युवा नेता सामंजस्य बनाकर Madhya Pradesh में कांग्रेस को मजबूत करें. इस तरह के आयोजनों को जारी रखते हुए सड़क पर भी आंदोलन करें.

Madhya Pradesh कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि अगले चुनाव एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मैनेज होंगे. कांग्रेस को भी social media को अपना हथियार बनाना पड़ेगा. सोच को बदलना होगा. पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता और बदलाव जरूरी होता है.

उन्होंने कहा कि संगठन मेरे ही अनुसार चले यह जिद छोडनी पडेगी. जातिगत जनगणना राहुल गांधी की बडी देन है. Madhya Pradesh के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की Government घोटालों से घिरी है और जनता त्रस्त है. किसान खाद के लिए मारा-मारा फिर रहा है. यह शोषण के खिलाफ महिला, युवा, गरीब, आदिवासी और प्रदेश के प्रत्येक नागरिकों की खुशहाली का नवसंकल्प है.

Madhya Pradesh कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी शरीर है और विधायक उसका चेहरा है. हमारे पास 3 वर्ष और 4 माह का समय है. कांग्रेस के लिए यह परीक्षा की घड़ी है और 2028 में हमें पास होना है. प्रदेश के पूर्व Chief Minister कमलनाथ वर्चुअल रूप से शिविर से जुड़े.

एसएनपी/एएस